बलरामपुर. भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में 21 सीटों की प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिसके बाद प्रत्याशी और संगठन के लोग क्षेत्र में अब सक्रियता नजर आ रही है. इन सभी के बीच भाजपा में बगावती सुर भी तेज होने लगे हैं. बता दें कि प्रतापपुर विधानसभा से भाजपा ने मैदान में प्रत्याशी के रूप में शकुंतला सिंह को उतारा है. वहीं शकुंतला सिंह और उनके समर्थक क्षेत्र में अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं. इसी बीच सोशल साइट में बीजेपी के कुछ नेता शकुंतला सिंह की टिकट चेंज करने की मांग का वीडियो वायरल करते नजर आ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक प्रतापपुर क्षेत्र में हुई एक बैठक में शकुंतला सिंह के खिलाफ नारेबाजी की गई थी. इस बात की जानकारी सोशल साइट के माध्यम से लगी. बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा के गुट के कुछ लोग शकुंतला सिंह का जमकर विरोध करते नजर आ रहे थे. वहीं उनके खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. ठीक इसके विपरीत प्रदेश के कद्दावर नेता रामविचार नेताम ने शकुंतला सिंह का खुला समर्थन किया है. उन्हें हर तरह सहयोग करने की भी बात कही है. चूकी ये दोनों नेता इस क्षेत्र से पूर्व में कई बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. जिस सीट से सकुन्तला सिंह को पार्टी ने टिकट दिया है, वर्तमान में रामसेवक पैकरा को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. जबकि रामविचार नेताम को रामानुजगंज से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. प्रतापपुर विधानसभा के प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश के लोगों को पूरी जानकारी है. क्षेत्र में जो भी नाराज चल रहे हैं उन्हें मना लिया जाएगा और भाजपा अपनी सरकार बनाने में पूरी तरह सफल होगी.

उन्होंने ये भी कहा कि आज वाड्रफनगर और रघुनाथनगर मंडल में संयुक्त बैठक रखी गई थी. जहां पर कार्यकर्ता पहुंचे थे. जहां भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में सरकार बनाने की शपथ ली गई. वहीं झारखंड से आए प्रतापपुर विधानसभा में प्रभारी के तौर पर कार्य कर रहे विधायक किसुन दास ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में नए उम्मीदवारों का चयन किया है. किसी भी प्रकार का कोई विरोध नहीं है. जिन लोगों में विरोध के सुर हैं उन्हें भी मनाया जाएगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें