शब्बीर अहमद,भोपाल। शिवराज सरकार मध्यप्रदेश में जगहों के नाम बदल रही है. होशंगाबाद, बाबई और शिवपुरी के बाद अब ओबेदुल्लागंज और शाहजहांबाद का भी नाम बदलने की मांग उठ रही है. जिस पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ओबेदुल्लागंज को रामगंज और शहजानाबाद का भी नाम बदला जाए. गुलामी के सभी चिन्ह हटाएं जाने चाहिए. रामेश्वर शर्मा की मांग पर पीसी शर्मा ने पलटवार किया है.

आर्थिक तंगी ने ले ली जान: MP में रोजगार सहायक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 3 महीने से नहीं मिली है सैलरी, कांग्रेस ने ट्वीट कर कही यह बात

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि आजादी का 75वां अमृत महोत्सव चल रहा है. गुलामी के सारे कलंक मिटाएं जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ग़ुलामी के प्रतीक चिन्हों नामों को बदला और हटाया जा रहा है. यह स्वागत और अभिनंदनीय निर्णय है. हुमायूँ, बाबर, अकबर, औरंगज़ेब यह सभी लुटेरे थे. इनके नामों निशान मिटा दिए जाएंगे.

होशंगाबाद शहर अब नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा, नाम परिवर्तन के लिए केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति

मध्यप्रदेश में फिर से नाम बदलने की सियासत शुरू हो गई है. विधायक रामेश्वर शर्मा की मांग पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक समाज की मुखालफत करती है. बीजेपी जो भी काम करती है, वो अल्पसंख्यक समाज को टारगेट करके करती है. मुद्दों को भटकाने के लिए नाम बदलती है. महंगाई, बेरोजगारी से जनता परेशान है और ये नाम बदलने में मस्त है.

बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर: अब पोस्टमैन ही बनाएंगे पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, जानिए कैसे मिलेगा फायदा ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus