गाजीपुर. उत्तर प्रदेश में अभी तक जिलों के नाम बदलने की सियासत हो रही थी. जिसके चलते यूपी सरकार के पहले कार्यकाल में कई शहरों के कई जिलों के नामों को बदलने का प्रस्ताव आए और कई स्थानों के नाम बदले भी गए. सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी कई स्थानों के नाम परिवर्तित किए गए. लेकिन इसी बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने अब गाजीपुर ज‍िले का नाम बदलने के ल‍िए मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ को पत्र ल‍िखा है.

इसे भी पढ़ें- डिप्टी CM ने सपा को बताया समाप्त वादी पार्टी, कहा- ये डूबता हुआ जहाज है

ओपी राजभर ने सीएम योगी को पत्र लिखते हुए कहा क‍ि गाजीपुर के पौराण‍िक महत्‍व में ब्रह्मर्षि व‍िश्‍वाम‍ित्र की अद्वितीय भूम‍िका का उल्‍लेख करते हुए गाजीपुर का नाम बदलकर व‍िश्‍वाम‍ित्र नगर करने की मांग की है. इससे पहले सुभासपा के राष्‍ट्रीय सच‍िव भी गाजीपुर का नाम बदलने के ल‍िए सीएम योगी को पत्र ल‍िख चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- जब उद्योगपतियों के साथ सरकार मिल जाए तो जनता का ही होता है नुकसान

गौरतलब है कि प्रतापगढ़ से बीजेपी के सांसद संगम लाल गुप्ता ने भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने लखनऊ को अब लक्ष्मणपुरी करने की मांग की है. उनका कहना है कि पहले लखनऊ का नाम लखनपुरी था. मुगलों ने बदला था नाम तो पूरा असली नाम दिया जाए, देश की पहचान अताताई मुगल नहीं बल्कि रामायण है.

इसे भी पढ़ें-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus