दिल्ली में मांस और मछली पर फिर से प्रतिबंध लगाने की मांग उठने लगी है. नवरात्रि से पहले, बीजेपी विधायक ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra)के मार्ग पर मीट की दुकानों को बंद करने की इच्छा व्यक्त की है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) और राज्यपाल विनय सक्सेना(Vinay Saxena) को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि नवरात्रि के दौरान लागू किए गए नियमों की तरह कांवड़ यात्रा के समय भी इन्हें लागू किया जाए.
एअर इंडिया की फ्लाइट का बदला रूट; रियाद से दिल्ली आ रही फ्लाइट, अचानक जयपुर हुई डायवर्ट
बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि नवरात्रि के दौरान हमने 70-80% दुकानों को नौ दिनों तक बंद रखने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की. मुख्यमंत्री ने इस मामले पर विचार करने के लिए समय मांगा है, और उपराज्यपाल भी इस पर विचार कर रहे हैं. मैं गृह मंत्री से भी मुलाकात करूंगा.
हिंदू सेना की भी यही मांग
हिंदू सेना ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल को एक पत्र भेजकर कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग में आने वाले सभी बूचड़खानों और दुकानों को यात्रा के समय बंद करने की मांग की है. इसके साथ ही, विष्णु गुप्ता ने यह भी अनुरोध किया है कि यात्रा मार्ग पर स्थित सभी रेस्टोरेंट और ढाबों की जांच की जाए, ताकि कोई व्यक्ति अपनी पहचान छुपाकर श्रद्धालुओं को सामान न बेच सके. हिंदू सेना का आरोप है कि पिछले वर्ष कुछ असामाजिक तत्वों ने अपनी पहचान छुपाकर कांवड़ियों को भोजन परोसा था, जिससे श्रद्धालुओं को कठिनाई का सामना करना पड़ा और माहौल तनावपूर्ण हो गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक