Bihar News: वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड स्थित जनसुराज कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई. बैठक जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के हर घर जन सुराज अभियान को सफल बनाने एवं लोगों के बीच पार्टी के सिद्धांतों एवं विचारों को पहुंचाने तथा संगठन विस्तार के संबंध में आवश्यक विचार-विमर्श करने को लेकर आहूत किया गया.

राघोपुर से चुनाव लड़ाने की मांग

दरअसल, बैठक में कार्यकर्ताओं के स्तर पर पार्टी से जुड़े कई आवश्यक सुझाव एवं परामर्श पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के राघोपुर से चुनाव लड़ाने के लिए आमंत्रण दिया गया है, उसी क्रम में जनसंपर्क किया जाना है.

जानें पीछे की रणनीति

कहा गया कि अगर प्रशांत किशोर राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, तो बिहार की राजनीति पर बहुत ही दूरगामी प्रभाव पड़ने की संभावना होगी और यह माना जाएगा कि तेजस्वी यादव का विकल्प तैयार हो चुका है. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जनसुराज पार्टी बिदुपुर चंद्रभूषण सिंह ने की. सभाध्यक्ष की अनुमति से विनोद कुमार सिंह राज्य अभियान समिति सदस्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: कल दिल्ली जाएंगे CM नीतीश कुमार, पूर्व PM मनमोहन सिंह के परिवार से कर सकते हैं मुलाकात