सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश के सभी कॉलेजों के अंतिम वर्ष के साथ ही एलएलबी अंतिम के छात्रों को जनरल प्रमोशऩ की मांग की है. केआर लॉ कॉलेज के छात्रों ने आज अपनी मांगों को लेकर कुलपतियों को ज्ञापन सौंपा है. इसमें छात्रों ने सामूहिक परीक्षा होने पर कोरोना वायरस फैलने की आशंका जताई है. सवाला उठाया है कि परीक्षा के दौरान संक्रमित होने या मृत्यु होने पर किसकी जिम्मेदारी होगी? छात्रों ने बताया कि अब उच्च शिक्षा मंत्री, सचिव, संचालक को आवेदन देंगे, बिना सुरक्षा के यदि परीक्षा लिया गया तो सामूहिक बहिष्कार करेंगे.

प्रमोशन मांगने का कारण

छात्रो ने कहा कि जिस तरह प्रति दिन लगभग 40-50 अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आते जा रहे हैं, प्रदेश में भय का माहौल बना हुआ है. परीक्षा दिलाने आने वाले परीक्षार्थियों में से कौन कोरोना पॉजिटिव है यह जानना संभव नहीं है. युवा परीक्षार्थी हमारे राज्य एवं देश के भविष्य हैं. इनमें संक्रमण फैलना चिंता का विषय है. युवा परीक्षार्थियों की मृत्यु की जिम्मेदारी कौन लेगा ?

छात्रों का तर्क

सरकार के द्वारा जारी सुरक्षा मानकों का उपयोग करते हुए हमारी सेवा में लगे डॉक्टर एवं पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. जब डॉक्टर विशेष सुरक्षा मानकों का उपयोग करके भी कोरोना वायरस से नहीं बच पा रहे हैं तब सैकड़ों की भीड़ में परीक्षार्थी कैसे बच पाएंगे. क्या अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के पास सुपर पावर है, जिसकी वजह से उनको कोरोना नहीं होगा.

सभी छात्र खरीद नहीं सकते मास्क, सेंनेटाईजर

आम विद्यार्थी जो मिडिल क्लास परिवार एवं किसानों के बच्चे हैं. वे अच्छे क्वालिटी N-95 जैसे मास्क कहां से खरीद पाएंगे?  जिसकी कीमत 500 से 1000 रू है.  स्पष्ट है कि परीक्षा के समय सैकड़ों हजारों की संख्या में परीक्षार्थी एकत्र होंगे, इससे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होगा.

व्यवस्था को लेकर सवाल और चिंता

परीक्षा कक्ष में छात्रों की भीड़ इकट्ठा होने से पानी,टेबल, बेंच, पर्यवेक्षकों का रिकॉर्ड आदि किसी माध्यम का उपयोग करके यदि किसी एक विद्यार्थी को भी कोरोनावायरस पॉजिटिव संक्रमण रहा तो यह प्राण घातक संक्रमण सभी विद्यार्थियों में फैल जाएगा. हम समस्त विद्यार्थी पूछना चाहते हैं कि विद्यार्थियों में कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मृत्यु की जिम्मेदारी कौन लेगा?  कॉलेज प्रशासन या जिला प्रशासन या विश्वविद्यालय प्रशासन या स्वयं कुलपति महोदय?

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों के फाइनल ईयर/सेमेस्टर के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दे दिया गया है.