नई दिल्ली. दिल्ली पंचायत संघ ने सभी गांवों में एक समान सर्किल रेट बढ़ाने की मांग की है. इस मामले पर संघ 13 अगस्त को नवादा गांव में पंचायत करेगा. संघ का आरोप है कि सर्किल रेट के आधार पर सरकार ने गांवों को बांट दिया है. सर्किल रेट के मसले के अलावा नवादा में होने वाली पंचायत में गांवों की समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी.

पूर्व मंत्री देवेन्द्र सिंह शौकीन और पूर्व जोन चेयरमैन बलवान सिंह गहलोत ने दिल्ली कृषि भूमि के सर्कल रेट बढ़ाने के तरीके पर आपत्ति जताई. पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा दिल्ली सरकार की राजस्व मंत्री ने दिल्ली क्षेत्र को ही नहीं बांटा, बल्कि किसानों को भी बांट दिया. उन्होंने कहा कि जब पूरी दिल्ली आर जोन या आवासीय क्षेत्र में आ गई है तो सर्किल रेट अलग-अलग क्यों निर्धारित किए गए हैं. गांवों में समस्याओं के निस्तारण के लिए ग्राम सुविधा केंद्र खोलने की मांग भी नेताओं की ओर से की गई.