शुभम नांदेकर, पांढुर्णा (छिंदवाड़ा) मध्य प्रदेश में कुछ माह बाद विधानसभा के चुनाव होने है, ऐसे में पांढुर्णा को जिला बनाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। हम फाउंडेशन की ओर से आज पांढुर्णा को जिला बनाने की मांग को लेकर मौन सत्याग्रह कर रैली निकाल एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया। जिसमे बताया गया कि छिंदवाड़ा जिले में पांढुर्णा एक अति महत्वपूर्ण तहसील है और पूर्व में जिले की सबसे अधिक विकसित तहसील थी ,परंतु राजनितिक षडयंत्र का शिकार होने से आज यह सबसे पिछड़ी तहसील हो गयी है। जहां न पेयजल के लिए जलाशय है, न सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था है, ना ही औद्योगिक एवं व्यावसायिक विकास हुआ है। इसे जिला का दर्जा दिया जाए ताकि यहां विकास कार्य हो सके।
हम फाउंडेशन के लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांढुर्णा को जिला बनाने की दो बार सभा मंच से घोषणा की थी जो कि आज तक पूरी नहीं हुई है। क्षेत्र के विभिन्न संगठनों द्वारा इस बात को आपके ध्यान में लाने का प्रयास किया गया। इसी कड़ी में हम फाउंडेशन ने क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाकर 25000 लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन आपको भोपाल आकर सौंपा तथा निवेदन किया कि आप इस ओर प्राथमिकता के तौर पर ध्यान देकर जिले की कार्यवाही को आगे बढ़ाए। जिसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन भी दिया गया था कि, शासन द्वारा पांढुर्णा को जिला बनाये जाने की जल्द से जल्द कार्यवाही करेंगे।
बार बार निवेदन किये जाने के बाद भी इस दिशा में ठोस कार्यवाही नहीं होने से क्षेत्र की जनता में भारी रोष व्याप्त है, साथ जनता अत्यंत दुःखी भी है। जनता इस बात से दुखी है. कि, 25000 लोगों की भावनाओं का भी शासन द्वारा सम्मान नहीं किया जा रहा है।
बता दें कि 19 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज का छिंदवाड़ा दौरा प्रस्तावित है। जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री पांढुर्णा को मध्यप्रदेश का नया जिला घोषित कर सकते हैं। दरअसल आगामी महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा में नया दांव खेल सकते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक