न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। एमपी के अनूपपुर जिले में हुए 3 बैगा आदिवासी महिलाओं की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है। ग्रामीणों ने सांसद हिमाद्री सिंह (MP Himadri Singh ) और विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को (MLA Phundelal Singh Marko) के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। शनिवार को आदिवासी राजेंद्रग्राम थाने पहुंचकर सांसद और विधायक पर मामला दर्ज करने की मांग की। दरअसल अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ में अशुद्ध पानी पीने के तीनों आदिवासी महिलाओं की मौत हो गई थी।
थाने पहुंचकर ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के समय विधायक और सांसद उनसे वोट मांगने आते हैं। चुनाव जीतने के बाद जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते हैं। गांव में लंबे समय से पानी की समस्या है। इसे लेकर कई बार जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसके कारण 3 आदिवासी महिलाओं की मौत हो गई।
जानिए क्या है पूरा मामला
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के महोरा ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले कालाडाही गांव में 28 दिसम्बर से 3 जनवरी के बीच अशुद्ध पानी पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग बीमार पड़ गए थे। बीमार लोगों का कालाडाही गांव में मेगा स्वास्थ शिविर के माध्यम से इलाज किया गय। अब स्थिति काबू में होने की बात भी प्नशासन कह रही है। बावजूद इसके 7 जनवरी की दोपहर संरक्षित जनजाति बैगाओं ने ग्राम में हुई मौतों का जिम्मेवार जनप्रतिनिधि और प्रसासन को बताते हुए उन पर एफआईआर दर्ज करने की लिखित शिकायत थाने में की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक