नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी के मोहबा बाजार स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने दुकान के सामने प्रदर्शन किया. लोगों ने शराब भट्टी हटाना है और क्षेत्र को स्वच्छता बनाना है के नारे लगाए. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.
प्रदर्शनकारी हीरालाल साहू ने बताया कि जनविरोध के बाद लगभग दो वर्ष पहले मारुति स्काई के सामने से हटाए गए शराब दुकान को फिर से उसी स्थान पर वापस खोल दिया गया है. इससे मारुति विहार कॉलोनी, श्रीजी टॉवर, मारुति हाईट, मारुति कुंज, शांति विहार, महंत तालाब कृष्णा नगर, ज्योति नगर कोटा सहित मोहबा बाजार के शिवाजी नगर, राजू नगर, डूमर तालाब, आमानाका कुकुरबेड़ा के नागरिकों में भारी आक्रोश है.


हीरालाल ने बताया, मोहबा बाजार में फिर से शराब दुकान खुलने का अंदेशा होने से इसके विरोध में 11 अप्रैल को मारुति विहार सोसायटी के लेटरपेड में रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था. कई विरोध के बाद 3 मई 2025 को वापस उसी स्थान पर शराब दुकान को खोल दिया गया. इसके बाद भी जनता ने अपना लिखित विरोध जारी रखा.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षर अभियान चलाकर 25 मई को एक और सामूहिक आवेदन रायपुर कलेक्टर को दिया जा चुका है. इतना ही नहीं सुशासन तिहार में भी इस भट्ठी के विरोध में आवेदन दिए थे. इस दारू भट्ठी के वापस खुल जाने से आसपास का माहौल बिगड़ गया है. महंत तालाब की पचरी और अन्य खुले स्थान पर खुलेआम दिनदहाड़े शराबखोरी हो रही है. इसके चलते छीनाझपटी, मारपीट, गालीगलौच रोज आम बात हो गई है. इसकी सूचना निकटतम थाना में आवेदन के माध्यम से दी जा चुकी है. शराब पीने से मना करने पर हुई चाकूबाजी से आसपास का इलाका दहल चुका है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें