रायपुर. नीट परीक्षा में शामिल छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने की मांग कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने की है. इस मांग के लिए उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखा है. ताकि प्रदेश के छात्रों को इसका लाभ मिल सके.

डॉ गुप्ता ने पत्र में कहा है कि अब तक नीट (NEET)  में 76 से कम प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों का चिकित्सा शिक्षा विभाग के पास विवरण उपलब्ध नहीं था. जिसके कारण नीट में 76 से कम प्राप्तांक वाले फिजियोथैरेपी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया. संचालक चिकित्सा शिक्षा की वेबसाइट में विभाग और सॉफ्टवेयर की अपडेट होने के कारण विभाग के पास अब सभी विद्यार्थियों के डाटा उपलब्ध है.

चिकित्सा शिक्षा विभाग सभी विद्यार्थियों का पुनः ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शीघ्र अति शीघ्र प्रारंभ करें, ताकि 76 से कम प्राप्तांक वाले विद्यार्थी भी फिजियोथैरेपी प्रवेश काउंसिलिंग में सम्मिलित हो सके, ताकि राज्य की उपलब्ध सीटें विद्यार्थियों के उपयोग में आ सके.