एनके भटेले, भिण्ड। दावत होटल (Daawat Hotel) मालिक से 50 लाख की रंगदारी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। लंबे समय बाद जिले में रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बदमाश ने दावत होटल मालिक को फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी। इसके बाद धमकी देते हुए कहा कि- तेरा नाती-पोता ग्वालियर में रहता है न। सोच ले रुपए नहीं देने पर उनके साथ क्या होगा। मामले को गंभीरता से लेते हुए भिंड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने पुलिसकर्मियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी के खिलाफ FIR की जा रही है।

इसे भी पढ़ेः खुले स्कूल लेकिन क्लास खालीः पहले दिन बहुत कम संख्या में पहुंचे स्टूडेंट, ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन बच्चे क्लास से जुड़े 

जानकारी के अनुसार शहर से सटीक डीडी गांव में संचालित दावत होटल के संचालक चतुरी यादव को दो दिन पहले एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग की। उसने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे नाती-पोते ग्वालियर में रहते हैं न। सलामती के लिए पैसों का इंतज़ाम कर लो। इसके बाद चतुरी सिंह यादव ने देहात थाना पुलिस से लिखित शिकायत की।

इसे भी पढ़ेः एक मीटर लंबी सींग वाले ‘नंदी बाबा’: चार धाम की यात्रा के बाद ‘मां नर्मदा’ और ‘गंगा मइया’ के दर्शन पर निकले ‘नंदी महाराज’, साल में 3 महीने तीर्थ यात्रा करते हैं 

चतुरी यादव के भतीजे मोनू यादव ने बताया कि इस बात की सूचना लगने पर आरोपी युवक ने दोबारा कॉल कर गाली गलौच की। धमकी दी कि पुलिस में शिकायत करके ठीक नहीं किया। पीड़ित परिवार ने इस फ़ोन के बाद रविवार को भिण्ड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह से मुलाकात की। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

देहात पुलिस ने जांच कर साइबर सेल की मदद से परा गांव के राजू शाक्य का पता चला। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है। हालांकि मोनू यादव का कहना है कि एक अकेला युवक इतना बड़ा कदम नहीं उठा सकता है। इसके पीछे कोई दूसरा व्यक्ति भी है। जिसके बारे में पुलिस पता लगा रही है।

इसे भी पढ़ेः Road accident: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, ढाबे से खाना खाकर घर लौट रहे कार सवार तीन दोस्तों की मौत 

पकड़ा गया युवक कॉलेज स्टूडेंट

हात थाना प्रभारी के अनुसार पकड़ा गया युवक कॉलेज स्टूडेंट है। अपने ऐशो आराम के लिए गलत तरीके से पैसा चाहता था। फिलहाल उसे हिरासत में लिया गया है। घरवालों को भी बुलाकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी युवक से जो जानकारी मिलेगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus