प्रतीक चौहान. रायपुर/नागपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के नागपुर रेल मंडल में एचआरए देने के नाम पर 1-1 हजार रुपए लिए जाने और रिश्वत की राशि न देने वाले लोगों के एचआरए रोके जाने का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले की शिकायत रेलवे के विजिलेंस डिपार्टमेंट और सीबीआई से की गई है. शिकायतकर्ता का दावा है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है और वे इस मामले में लिप्त लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है.

561559-railway-012917

शिकायतकर्ता अतूल रमेश गजभिये ने लल्लूराम डॉट कॉम को वो तमाम प्रमाण उपलब्ध कराएं है जो उन्होंने अपनी शिकायत में सीबीआई और रेलवे के विजिलेंस टीम को सौंपे है. इसमें उन्होंने कथित वाट्सअप ग्रुप में हुए चैट्स की भी कॉपी उपलब्ध कराई है, जिसमें पैसों के लेनदेन का जिक्र है. इस पूरे मामले में Sr.D.E.E (op) नागपुर मंडल सवालों के घेरे में है.

शिकायतकर्ता का दावा है कि रिश्वत एससी/एसटी एसोसियेशन नागपुर मंडल अध्यक्ष महेश एस. खोब्रागडे, सीएल आय नागपुर पीके शेंडे, सिनियर सहा. लोको पायलट अनिरुद्ध श्रीरामे, विश्वदीप खोब्रागडे, सारास ठाकुर, विक्की झोडापे इन्होने हर एक से एक हजार रुपये अनिरुद्ध श्रीरामे इनके बैंक अकाऊंट नंबर 50100344648743, IFSC code-HDFC0009524, S.B.I bank acco.no. 31189433198 और विश्वदीप खोब्रागडे इनके बैंक अकाऊंट नंबर 300608563 115 bank of baroda, 303885028505 P.N.B bank में जमा कराएं.

इस पूरे मामले में रेलवे का पक्ष जानने नागपुर रेल मंडल डीआरएम को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया.