न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पदस्थ एक महिला उपनिरीक्षक को पीड़िता की शिकायत पर देरी करना और फौजी से रिश्वत मांगना महंगा पड़ गया है। शिकायत के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने लाइन अटैच के कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि दो दिन के अंदर महिला उपनिरीक्षक के खिलाफ दो शिकायतें हुई है। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ये कार्रवाई की है। 

सेक्स रैकेट में RSS और BJP पदाधिकारी के पकड़े जाने की उड़ी अफवाह, 6 पर FIR, जानिए वायरल VIDEO की सच्चाई ?

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली अनूपपुर में पदस्थ महिला उपनिरीक्षक अनुराधा परस्ते ने 11 जून को अश्लील तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करने में पूरे एक सप्ताह का समय लगा दिया था। जबकि इस मामले में पीड़िता के बयान और साक्ष्य मौजूद थे, लेकिन युवक पर प्रकरण दर्ज नहीं किया गया था। कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी। 

पेट्रोल पंप में मिलावट की शिकायत: कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, नापतोल विभाग की टीम ने टेस्ट के लिए भेजा सैंपल, गड़बड़ी मिली तो सील होगा पंप

जबकि दूसरे मामले में दुष्कर्म के आरोपी सेना के जवान ने शिकायत की थी कि इस मामले में उसके बहनोई जो कि आर्मी में पदस्थ है उसे सहआरोपी बनाने की धमकी देकर एक लाख रुपए की मांग की जा रही है। 25 हजार रुपए अप्रैल महीने में दे भी दिए गए थे शेष रुपये के लिए अलग-अलग माध्यम से दबाव डाला जा रहा है। दोनों ही शिकायतों के मामले की जानकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर को भी दी गई थी, जिनके द्वारा इस मामले में कार्रवाई  करने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया था। प्रभारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के द्वारा उपनिरीक्षक को कोतवाली से हटाते हुए लाइन अटैच कर दिया गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus