रायपुर. कांग्रेस के कार्यक्रम में पत्थरबाज़ी के विरोध में 100 से ज़्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए हैं. ये लोग पत्थरबाज़ भाजपाईयों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मुलाहिज़ा भी नहीं हो पाया है. कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं.
गौरतलब है कि गुढ़ियारी के पहाड़ी चौक में कांग्रेसी नोटबन्दी के साल पूरे होने पर काला दिवस मना रहे थे जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चूड़ियां फेंकी. उसके बाद भारी पथराव हुआ. कांग्रेस और बीजेपी दोनों के कई कार्यकर्ता घायल हो गए. कांग्रेस का कहना है कि महिला कार्यकर्ताओं को भी चोटें आई हैं. कई कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती हैं. ये सभी एफआईआर की मांग कर रहे हैं.
पथराव में एनएसयूआई के अध्यक्ष आकाश शर्मा को भी गंभीर चोटें आई हैं. कांग्रेस का कहना है कि अगर कांग्रेस ने पथराव किया होता तो वे सभी जेल में होते. कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस विभाग ने बीजेपी का साथ दिया है. कांग्रेसियों ने आगे कहा भाजपाईयों ने कार्यक्रम में पथराव कर एक गलत परंपरा निर्मित किया है. अगर इस मामले पर भाजपाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आगे अब कांग्रेस भी भाजपा के कार्यक्रमों में पथराव करेगी.
बीजेपी का आरोप कांग्रेस के गुंडों ने किया पथराव
बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेसियों ने गुंडे बुलवाकर भूपेश के उकसावे पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर पथराव किया है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेसियों ने लाठी-डंडों से भाजपा कार्यकर्ताओ पर जानलेवा हमला किया. भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल ने कांग्रेस पर ये आरोप लगाए हैं.
राजीव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संयमित एवं शांतिपूर्ण ढंग से कालाधन विरोध दिवस के लिए एकत्रित हुए थे. पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और उनके द्वारा बुलाये गए गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर छींटाकशी शुरु कर दी. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जवाब स्वरुप भूपेश बघेल मुर्दाबाद, भूपेश बघेल वापस जाओ के नारे लगाए.
राजीव अग्रवाल का कहना है कि इससे उत्तेजित कांग्रेसी और उनके गुंडे भाजपा कार्यकर्ताओं महिलाओं पर पत्थरबाजी शुरु कर दी. भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने जवाब में भूपेश बघेल को चूड़ियाँ देनी चाही. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों जो काम किया इसके लिए इन्हें किसी सूरत में माफ़ नही किया जा सकता. भाजपा कार्यकर्ताओं गुढ़ियारी थाने में इसकी नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है और कांग्रेसियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=CZva1osL5JY[/embedyt]