अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार. मोटर साईकल सवार से मारपीट और गाड़ी छीन कर 30 हजार रुपए वसूलने वाले आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है. आरक्षक का नाम जोगेंन्द्र फेकर बताया गया है. दरअसल ये पूरा मामला 9 जून का है. जब दिलीप और कृष्णा घृतलहरें अपने एक मित्र से मिलने दामाखेडा गए हुए थे.

दामाखेड़ा से वापस लौटते समय किरवई बाजार  थाना सिमगा के पास अचनक तीन व्यक्तियों ने दोनों युवकों को रोक लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए युवकों से तीस हजार रुपए की मांगी की. इन तीन व्यक्तियों में दो नकाबपोश थे. वहीं तीसरा व्यक्ति आरक्षक जोगेन्द्र फेकर था जो बेलादुला चौकी में पदस्थ है.

युवक ने आरक्षक के डर से  गाड़ी वापस लौटाने का एवज में तत्काल 20 हजार रुपए आरक्षक को दे दिए. पर बची हुई राशि को लेकर आरक्षक लगातार युवकों पर दबाव बनाता रहा और धमकी देने लगा कि यदि वो 10000 हजार रुपए नहीं देगा तो उसे गांजा तस्कर के झूठे प्रकरण में फंसा देगा.

इसके बाद दोनों युवकों ने इसकी शिकायत की गई. जिस पर मामले को गंभीरते से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आर एन दास ने आरक्षक जोगेन्द्र फेकर को निलंबित कर दिया है. साथ ही अन्य दो के खिलाफ को