Bihar Bandh: इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में बुलाए गए बिहार बंद के दौरान आज बुधवार को कांग्रेस, राजद, भाकपा माले, सीपीएम, सीपीआई सहित कई विपक्षी दलों ने सुबह से सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस हड़ताल का मुख्य उद्देश्य चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के विरोध में आवाज उठाना है. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बिहार पहुंचे और तेजस्वी समेत अन्य नेताओं के साथ प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

‘एकतरफा फैसलों से नहीं चलता लोकतंत्र’

RJD सांसद मनोज झा ने ‘बिहार बंद’ पर न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि, मेरा मानना ​​है कि अगर सैद्धांतिक तौर पर समझा जाए तो जब भी देश में बंद का आह्वान होता है, तो मंशा लोगों के दिमाग को खोलने की होती है. सरकार और संस्थाओं में बैठे लोगों को ये समझाने की कोशिश की जाती है कि लोकतंत्र संवाद से चलता है, एकतरफा फैसलों से नहीं चलता.

‘ये ठीक नहीं है’

राजद सांसद ने आगे कहा कि, हाल ही में चुनाव आयोग की हठधर्मिता का अहसास हुआ. बिहार में अराजकता की स्थिति हो गई है, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, हमारे नेता तेजस्वी यादव और विभिन्न दलों के लोगों की बस एक ही मंशा है कि अगर कोई व्यक्ति किसी संस्था में बैठा है तो वह उससे बड़ा नहीं है. आप बिना सुने फैसले लेने लगते हैं और जो आपकी आलोचना करता है, उसके बारे में आप गलत टिप्पणी करते हैं, ये ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें- Bihar Bandh: हाजीपुर में राजद कार्यकर्ता ने सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन, भैंसों ने भी लिया हिस्सा! देखें VIDEO