नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर प्रश्न करने वाले विपक्षी दलों के सांसदों को सस्पेंड करने पर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज संसद से सांसद सस्पेंड नहीं हुए हैं, बल्कि देश के अंदर डेमोक्रेसी सस्पेंड हुई है.
विपक्षी दलों के इन सांसदों को संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर सवाल करने के कारण सस्पेंड किया गया है, जबकि भाजपा के जिस सांसद के हस्ताक्षर से आरोपी सदन के अंदर आए थे, वह सांसद आज भी सदन के अंदर बैठे हैं.
राघव चड्ढा ने मंगलवार को कहा कि भाजपा के एक सांसद के हस्ताक्षर से विजिटर पास बनवाकर दो आरोपी सदन के अंदर आए और उन्होंने सदन में हमला किया. यह दोनों आरोपी एक तरह से भाजपा सांसद के मेहमान थे. इसके बावजूद वह भाजपा के सांसद आज भी सदन के अंदर बैठ रहे हैं और उनकी सदस्यता पर कोई आंच नहीं आई है.