अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के एनईबी थाना क्षेत्र में एक पुराना मकान तोड़ने के दौरान हुए हादसे में 25 वर्षीय मजदूर मुबारिक पिता यूनुस खान की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब मकान का छज्जा अचानक ढह गया और मुबारिक मलबे में दब गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर मुबारिक को बाहर निकाला और उसे तुरंत सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुबारिक सदर थाना क्षेत्र के कारौली गांव का निवासी था और दिहाड़ी मजदूरी करता था. उसे मकान तोड़ने के लिए बिजली घर सर्किल से बुलाया गया था.

मुबारिक के चार बच्चों में से तीन की पहले ही बीमारी के कारण मौत हो चुकी थी, और अब उसके परिवार में केवल एक बेटी बची है. इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन की ओर से मुआवजे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.