नई दिल्ली। सीपीएम के सबसे बड़े नेता सीताराम येचुरी ने नोटबंदी को राष्ट्र विरोधी कृत्य करार देते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. येचुरी ने कहा कि भारत की जनता राष्ट्र विरोधी कृत्य के लिये मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगा. जिससे देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है.

येचुरी ने ट्वीट करके कहा कि रद्द किये गये 1000 रूपये के संचालित नोटों में से महज 1.4 फीसदी नोट ही जमा नहीं हुए हैं. बाकी मुद्रा बैंकिंग सिस्टम में लौट आई है. उन्होंने सवाल उठाया कि 99.9% नोट वापस, इसका मतलब है कि काला धन सफेद में बदल गया, काले धन और नकली नोट कहां गए ?

येचुरी ने इस कदम के औचित्य पर सवाल उठाये जिसके चलते कथित रूप से 100 से ज्यादा जानें गईं और गरीब ‘सबसे बुरी तरह प्रभावित’ हुए. उन्होंने जोर देकर कहा कि नोटबंदी के लिये गिनाये गये उद्देश्य, भ्रष्टाचार से जंग, काले धन, जाली मुद्रा और आतंकवाद पर लगाम , सब ‘धड़ाम’ हो गये.

नोटबंदी को लेकर  2016-17 के लिये भारतीय रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि नोटबंदी में चलन से बाहर हुए 99% नोट बैंकों में वापस आए.