प्रदीप शर्मा/ अजय शास्त्री/ विकास कुमार BPSC Protest: पटना में कल रविवार को पुलिस ने इस भीषण ठंड में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का प्रयोग किया था, जिसमें कई छात्रों को चोटें भी आई. उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. लाठीचार्ज के विरोध में आज सोमवार को पूरे बिहार में जगह-जगह प्रदर्शन किया गया. इनमें कई छात्र संगठनों के अलावा राजनीतिक पार्टियों के लोगों ने भी हिस्सा लिया.
गोपालगंज में फूंका अमित शाह का पुतला
गोपालगंज के भोरे प्रखंड में माले नेता जितेंद्र पासवान में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला भी दहन किया.
जितेन्द्र पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, BPSC की 70वीं पीटी पटना समेत बिहार के अनेक केंद्रों पर पेपर लीक व घोर आपत्तिजनक अनियमितताओं के साथ सम्पन्न हुई. परीक्षा रद्द करने की लोकप्रिय मांग उठी. अभ्यर्थी ठंड में धरने पर बैठे. पर नीतीश–भाजपा सरकार न सिर्फ जिद्द में बहरी बनी रही, बल्कि उल्टे न्याय की मांग कर रहे नौजवानों पर अंग्रेजी शासन की याद दिलाने वाला बर्बर लाठीचार्ज किया. बिहार इस वक्त शिक्षा और परीक्षा माफियाओं के गिरफ्त में है.
सहरसा में ट्रेन रोक कर प्रदर्शन
लाठीचार्ज के विरोध में सहरसा में भी जगह-जगह प्रदर्शन हुए. जिले में बीपीएससी अभ्यर्थी एवं सीपीआई माले के नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कारियों ने कचहरी रेलवे ढाला पर ट्रेन रोककर जमकर प्रदर्शन किया है. प्रदशर्न कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि, जिस तरह से बिहार सरकार ने बीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज करवाया, उनके साथ दुर्व्यवहार किया यह कहीं से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर सरकार का रवैया ऐसा ही रहा तो सभी छात्र सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
बेगूसराय में सरकार के खिलाफ हल्लाबोल प्रदर्शन
बेगूसराय में भी बिहार सरकार के खिलाफ AISF के छात्रों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया. छात्र कई जगह सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया. इसके साथ ही छात्रों ने बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगे नहीं पूरी होने की दशा में आगे भी आंदोलन करने की चेतावनी दी.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि, बिहार में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन आज यह सरकार बिल्कुल नाकाम एवं तानाशाह हो चुकी है. लगातार छात्रों पर अत्याचार कर रही है. हाल के दिनों में बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक हुआ और जब छात्रों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की तो सरकार के द्वारा छात्रों पर अत्याचार किए गए. इसमें छात्रों ने अपनी जान भी कुर्बान की. आज के आंदोलन के माध्यम से हम लोग मृतक छात्र के लिए मुआवजा तथा बीपीएससी की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें