संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहीं महिला पहलवानों के समर्थन में 11 मई से देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जा रहा है।
इस कड़ी में गुरुवार को पंजाब में भी सभी जिला व तहसील मुख्यालयों पर एसकेएम से पदाधिकारी व कार्यकर्ता किसान रोष प्रदर्शन करेंगे और पुतले फूंकेंगे।
देशभर में 18 मई तक चलने वाले इस आंदोलन के दौरान राज्यों की राजधानियों, जिला व तहसील मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी।
एसकेएम के नेता दर्शन पाल ने बताया कि उक्त आंदोलन के एक हिस्से के रूप में गुरुवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश से एसकेएम के सीनियर नेता गत रविवार को जंतर-मंतर पर पहुंच चुके हैं।
उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान एसकेएम के प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के पुलिस कमिश्नर, केंद्रीय गृह मंत्री और केंद्रीय खेल मंत्री से मिलकर बृजभूषण की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करेंगे। 11 से 18 मई तक देशभर में आंदोलन के दौरान मोदी सरकार के पुतले भी फूंके जाएंगे।
- Auto Expo 2025: कल से सभी दर्शक ले पाएंगे ऑटो एक्सपो में एंट्री, जानिए टाइमिंग और अन्य जरूरी डिटेल्स
- 38th National Games को लेकर झूम उठी होटल इंडस्ट्री, कारोबारियों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह
- MP के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की लापरवाही: जिंदा महिला को रख दिया मुर्दाघर में, पति बोला- फ्रीजर में चल रही थी पत्नी की धड़कनें
- यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का मामला: नष्ट करने की वैज्ञानिक रिपोर्ट होगी सार्वजनिक, NGT में दी गई अंडरटेकिंग
- Tata Punch Flex Fuel Car: नितिन गडकरी का सपना पूरा करेगी नई टाटा पंच, फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे पेट्रोल वर्जन वाले सारे फीचर्स