नई दिल्ली। दिल्ली की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया है. मस्जिद में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए और नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर विरोध जताया. बीते दिनों पैगंबर मोहम्मद पर उनके विवादास्पद बयान के बाद से ही यह बवाल बढ़ता जा रहा है. देश-विदेश में इस बयान की निंदा की गई, इसी के चलते बीजेपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई भी की थी.
नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी
अब दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नूपुर के खिलाफ नारेबाजी की गई. इस मसले पर नूपुर सहित 33 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने हेट स्पीच मामले में केस भी दर्ज किया है. वहीं दिल्ली पुलिस ने नूपुर को जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराने पर सुरक्षा भी प्रदान की है.
दिल्ली में AIMIM के 30 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने वाले निलंबित भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के विरोध में प्रदर्शन के दौरान दंगा समेत विभिन्न आरोपों के तहत एआईएमआईएम पार्टी के 30 कार्यकतार्ओं को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई और इसके अनुसार उन्हें धारा 147 (दंगा के लिए सजा), 149 (गैरकानूनी सभा का प्रत्येक सदस्य सामान्य उद्देश्य के अभियोजन में किए गए अपराध का दोषी), 186 (सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में लोक सेवक को बाधित करना) 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत घोषित आदेश की अवज्ञा), 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल), 332 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और भारतीय दंड संहिता की धारा 34 (सामान्य आशय को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत गिरफ्तार किया गया.
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि उन्हें जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा. एआईएमआईएम पार्टी के कई सदस्य पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर निलंबित भाजपा नेताओं नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए संसद मार्ग पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हुए थे. प्रदर्शनकारियों ने इन भाजपा नेताओं की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की, लेकिन जैसे ही उन्होंने संसद मार्ग थाने के बाहर नारेबाजी की, पुलिस ने 33 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और उन्हें मंदिर मार्ग पुलिस थाने ले गई.
ये भी पढ़ें: DATING APP से जरा बचकर !, फाइव स्टार होटल में युवती से रेप, आरोपी फरार, डेटिंग एप के जरिए हुई थी पहचान
नफरत का संदेश फैलाने वालों पर FIR दर्ज
दिल्ली पुलिस पीआरओ सुमन नलवा ने गुरुवार को कहा था कि हमने उन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जो नफरत के संदेश फैला रहे थे, विभिन्न समूहों को उकसा रहे थे और ऐसी स्थितियां पैदा कर रहे थे, जो सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए हानिकारक हैं. एक मामला नूपुर शर्मा के खिलाफ दर्ज किया गया है और दूसरा विश्लेषण के आधार पर कई सोशल मीडिया संस्थाओं के खिलाफ दर्ज किया गया है. विवरण के लिए सोशल मीडिया बिचौलियों को नोटिस भेजे जाएंगे.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक