शिवम मिश्रा, रायपुर। सूरजपुर के जरही में नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद हत्या के मामले में भाजयुमो आक्रोशित है. शहर के जयस्तंम्भ चौक पर कैंडल जलाकर मृतका को श्रद्धांजलि दी. तात्यापारा चौक पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

भाजयुमो जिला महामंत्री राहुल रॉव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दिन पर दिन आपराधिक मामले बढ़ते जा रहें हैं. छत्तीसगढ़ सरकार के ही लोग आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो चुके हैं. महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

सूरजपुर के जरही में नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी जा रही है. पुलिस पूरे मामले की लीपापोती में लगी हुई है. इतनी विभत्स घटना पर नाम मात्र कार्रवाई कर खाना पूर्ति कर दी जाती है.

आज हमने हमारी बहन मृतका को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है. शासन प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. अगर तीन दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रदेश स्तरीय उग्र आंदोलन किया जाएगा.

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रभारी राजेश पांडे ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के संरक्षण में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. पूरे प्रदेश में माताएं, बहनें, नाबालिग और युवा कोई सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. लगातार शराब तस्करी, चाकूबाजी जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार और गृहमंत्री कुम्भकर्णीय नींद में सोए हुए हैं.