अमित शर्मा, श्योपुर। बीती रात में एक महिला की मौत पर परिजनों ने शव को कोतवाली थाने के बाहर सड़क पर रखकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के चलते वहां पर जाम लग गया। आक्रोशित परिजन पुलिस पर आरोपियों को बचाने व उनके खिलाफ रिपोर्ट नहीं लिखने के आरोप भी लगाए। परिजन महिला की मौत के लिए धमकी देने वाले को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई। हंगामा देर रात 12 बजे तक चलता रहा। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले को शांत कराया।
मामला सिटी कोतवाली थाने का है जहां देररात शहर के कमालखेड़ली के रहने वाले कुछ लोगों ने मृतक महिला गंगाबाई के शव को कोतवाली के बाहर सड़क पर रखकर चक्का जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि, उनके मोहल्ले में रहने वाले देवीशंकर नायक ने उनसे तीन लाख रुपये के करीब उधार लिए थे। अब उनसे रुपये वापस मांगे तो वह उन्हें गंदी गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी देकर लगातार प्रताड़ित करते रहे।
इसकी शिकायत फरियादी द्वारा पुलिस से लगातार की जा रही थी लेकिन, पुलिस के द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस सदमे में उसकी मां की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि महिला की मौत हार्टअटैक की वजह से हुई है। महिला के परिजनों ने जिन लोगों के खिलाफ शिकायत की है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक