रायपुर। छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है। चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारी में हैं। वहीं भाजपा जनता की मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ रही है। भाजपा किसी भी मुद्दे को छोड़ नहीं रही है हर एक मुद्दे पर सरकार को घेरने में लगी हुई है। मोर आवास मोर अधिकार अभियान को लेकर प्रदेश भर में भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही है। वहीं आज भाजपा ने अलग-अलग जिलों में रैली निकालकर प्रदर्शन किया।
मोहन मरकाम के निवास का किया घेराव
भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, पूर्व मंत्री लता उसेंडी ओर विधानसभा प्रभारी संजय पांडे के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ विशाल रैली निकालकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निवास का घेराव किया। विधायक निवास घेराव को लेकर पुलिस बल और चारों ओर से बैरिकेडिंग किया गया था। बावजूद इसके भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़कर विधायक निवास में घुसने का प्रयास किया। इस दौरान भाजपाइयों और पुलिस जवानों के बीच धक्का-मुक्की हुई।
ओपी चौधरी ने कहा, गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 60 प्रतिशत की केंद्र सरकार के द्वारा राशि भेजी गई है लेकिन छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल अपनी हिस्से की राशि नहीं दे रही है। जिस कारण आज तक हजारों जरूरतमंद प्रधानमंत्री आवास योजना से वांछित है जिनका हक दिलाने के लिये पूरा भाजपा इस तरह का विरोध पूरे प्रदेश में कर रही है।
एसडीएम दफ्तर का किया घेराव
पंडरिया में मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम दफ्तर का घेराव किया। एसडीएम ऑफिस से पहले पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रोका। इस दौरान भजापा के लोगों ने जमकर की नारेबाजी की। साथ ही प्रदेश सरकार को जमकर को कोसा। साथ ही प्रदेश भर में 16 लाख प्रधानमंत्री आवास को रोककर गरीबों के छत छिनने का राज्य सरकार पर आरोप लगाया है।
आवास योजना को लेकर प्रदर्शन कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
भाजपा ने नवागढ़ ब्लाक के राछा भांठा में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने राज्य सरकार पर गरीबों का अधिकार पर अड़ंगा डालने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की मोर आवास मोर अधिकार योजना को राज्य सरकार का अंश दान नहीं दे रही है।
ये भी पढ़ें-
- Mahakumbh 2025: चौबीसो घंटे खड़े रहना, खड़े-खड़े ही सोना, दिन में एक बार भोजन और कठिन तप, विश्व कल्याण के लिए ऐसे तप कर रहे हैं ये बाबा
- मुख्यमंत्री साय ने ”छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट मीट” में देश के जाने माने उद्योगपतियों से की मुलाक़ात, राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा, आईटी और पर्यटन के क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर की चर्चा
- नेताजी की जयंती पर बच्चों से मिले PM मोदी: स्टूडेंट्स से पूछा- लंच बॉक्स लाए हो: ‘हंसकर कहा’- मैं खाऊंगा नहीं, बताओ तो सही ; देखें Video
- सीएम साय ने भूपेश बघेल के पत्र पर कहा – निष्पक्ष होगा चुनाव, मुंबई के इंवेस्टर कनेक्ट पर बोले – छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति से प्रभावित हुए हैं उद्योगपति
- Gwalior News: अलग-अलग शहरों से पढ़ने आए युवक-युवती ने किया सुसाइड, फंदे पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक