सत्यपाल राजपूत, रायपुर. राज्यभर के हजारों व्यावसायि प्रशिक्षकों ने आज अपनी दो सूत्री मांगो को लेकर नया रायपुर तूता धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. छत्तीसगढ़ नवीन व्यावसायिक प्रशिक्षण कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय हरिवंश ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि हम कोई नियमितीकरण की मांग नहीं कर रहे हैं. बस हमे ठेका से हटाकर विभाग में समायोजित किया जाए.

छत्तीसगढ़ में सन 2014 से राज्य के चयनित हायर सेकेंडरी स्कूलों में नवीन व्यावसायिक शिक्षा का संचालन हो रहा है. जिसमें लाखों बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा छत्तीसगढ़ के युवा इंजीनियरिंग, MBA, एमएससी, एमएससी नर्सिंग, एग्रीकल्चर के डिग्री होल्डर प्रशिक्षक बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं ये प्रशिक्षण कार्य ठेकेदारों के माध्यम से संचालित हो रहा है. जिससे ठेका से हटाकर विभाग स्वयं संचालित करें. जिससे सरकार को कोई भार नहीं आएगा. इसलिए हम सरकार से गुहार लगाते हैं कि सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए हमारी मांग पर सुनवाई करे.

ये है दो सूत्री मांग

नवीन व्यावसायिक प्रशिक्षकों को विभाग में समायोजित किया जाए.

आत्मानंद स्कूल की तर्ज पर वेतन दिया जाए.