शब्बीर अहमद, भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश सहित देश भर में महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है। वहीं मध्यप्रदेश में बीजेपी कार्यालय मे महिलाएं आज प्रदर्शन कर रही है। प्रदर्शन कर रही महिलाएं पिछले तीन साल से ज्वाइनिंग की बाट जोह रही हैं। दरअसल जो महिलाएं प्रदर्शन कर रही है वे 2018 के शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित हुई हैं, लेकिन तीन वर्ष बाद भी आज तक उन्हें ज्वाइनिंग नहीं दी गई है। वे जल्दी नियुक्ति की मांग कर रही है।
उनकी मांग है कि कि नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरु कर, उन्हें जल्दी नियुक्ति दी जाए। प्रदर्शनकारी महिला भाजपा कार्यालय के भीतर धरने पर बैठी हैं और मुख्यमंत्री से मिलने की मांग पर डटी हुई हैं।
इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाएं मीडिया से बात करते हुए भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा कि हम लगातार तीन सालों से प्रार्थना कर रही हैं कि हमें जल्दी नियुक्ति दें। हम घर परिवार से परेशान हैं अपनी नौकरियां छोड़कर बैठे हैं। अपनी नियुक्ति को लेकर लगातार ज्ञापन देते आ रहे हैं लेकिन हमें आश्वासन ही मिलता है। मामा जी (मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान) ने कहा है कि नए सेशन में करेंगे। हम सिर्फ नियुक्ति चाहते हैं, हम यही चाहते हैं कि पोर्टल अपडेट कर दें, कम से कम वेरिफिकेशन चालू कर दिया जाए। वेरिफिकेशन हो जाएगा तो हमारा मन संतुष्ट हो जाएगा, हम लोग बहुत परेशान हैं, बहुत मेहनत से एक्जाम पास किये हैं।
वहीं एक अन्य महिला अभ्यर्थी ने कहा कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित होने के बाद वे जहां नौकरी कर रही थीं वहां से भी उन्हें हटा दिया गया कि उनकी कभी भी ज्वाइनिंग हो जाएगी।
आपको बता दें साल 2018 में शिक्षक भर्ती परीक्षा में 30 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी चयनित किये गए थे लेकिन अभी तक उनकी ज्वाइनिंग की प्रक्रिया को शुरु नहीं किया गया है।