शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी साल में सभी वर्ग के कर्मचारी अपनी-अपनी मांगों को सरकार से मनवाने में लगे हुए है. आज सोमवार को प्रदेशभर के सहकारिता कर्मचारी राजधानी भोपाल में इकठ्ठा हुए हैं. सहकारी कर्मचारियों ने सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के बंगले का घेराव किया है. वेतन वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर कर्मचारी काफी देर तक डटे रहे, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो धरने पर बैठ गए.
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल पहुंचे हैं. सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया से मिलने की कोशिश की. इस दौरान कर्मचारियों को समझाइश देने के लिए विभाग के अधिकारी पहुंचे. जिनसे बातचीत भी हुई और 4 मांगों में से 2 पर ही सहमति बन पाई. लेकिन कर्मचारी वेतन वृद्धि की मांग पर अड़े हुए हैं.
इस दौरान बातचीत का नतीजा नहीं निकलने पर सहकारी कर्मचारी फिर धरने पर बैठ गए. जबकि अधिकारी वापस लौट गए. बंगले के बाहर ही कर्मचारी बैठकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि बंगले के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. जिससे कोई भी अप्रिय घटना होने पर काबू किया जा सके.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक