अमृतांशी जोशी, भोपाल। बड़ी खबर राजधानी भोपाल से आई है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले के बाहर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बिलाबॉन्ग स्कूल रेप कांड (billabong school rape case) मामले को लेकर प्रदर्शन करते हुए स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग कर रहे हैं। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सलाउद्दीन खान पर भी धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है। वहीं निर्मल शिंपी ने बेटे और पत्नी के धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाया है। बता दें कि निर्मल शिंपी की पत्नी स्कूल में जॉब करती हैं। वहीं शिल्पी का बेटा आठवीं क्लास का स्टूडेंट है।

बिशप पीसी सिंह पर बड़ा खुलासाः अपने बेटे को बना दिया स्कूल का प्रिंसिपल, क्राइस्ट चर्च कोएड स्कूल में बनाया प्रधानाचार्य

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रदर्शन करकने वाले कार्यकर्ताओं से बाच कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं को कार्रवाई की जानकारी दे रहे हैं। कार्यकर्ताओं की बात सुनने के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। स्कूल का मालिक की भी मामले में संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

4 लाख पेंशनरों को दिवाली बोनस! दीपावली से पहले 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी में शिवराज सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार से मांगी सहमति

बता दें कि स्कूल रेप केस (Billabong school rape case) में लगातार नए ख़ुलासे हो रहे हैं. बच्ची के साथ दुष्कर्म (child rape case in Bhopal) के मामले में मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग (Madhya Pradesh Child Rights Protection Commission) के बाद अब SIT की एंट्री हो गई है। कुछ अहम बिंदुओं पर जांच के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी ड्राइवर हनुमत जाटव का पुलिस वेरिफिकेशन गलत पाया गया है। आरोपी हनुमत का क्रिमिनल रिकॉर्ड पाया गया है। मारपीट और धार्मिक भावना भड़काने का केस दर्ज है। पहले आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी जानकारी दी थी। SIT की टीम को कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं।

संबंधिक खबरेंः-

बिलाबॉन्ग स्कूल रेप कांड से जुड़ी बड़ी खबरः वारदात के दिन मासूम छात्रा के अलावा भी कई और छात्राओं के बदले गए थे कपड़े, मध्यप्रदेश बाल आयोग के सदस्य ने किया दावा

Exclusive: बिलाबॉन्ग स्कूल में बच्ची से दुष्कर्म मामले में प्राचार्य और डॉयरेक्टर समेत 4 पर FIR, सीएम की सख्ती के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

बिलाबोंग मासूम रेप कांड: CCTV कैमरा खराब, मेमोरी कार्ड गायब, मेल नहीं खा रहे स्टाफ के बयान, परत-दर-परत खुल रहे राज, कुछ बड़ा ‘रहस्य’ छुपा रहा सिस्टम ?

बिलाबॉन्ग स्कूल रेप कांडः SIT टीम पहुंची स्कूल, पुलिसकर्मी बसों की भी कर रहे जांच, इधर सरकार ने स्कूल मालिक को किया तलब

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus