भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नर्सिंग परीक्षाओं (nursing exams) के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए जाने को लेकर नाराज नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने आज ग्वालियर (Gwalior) शहर के फूल बाग चौराहे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरने पर बैठे आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने सड़क पर झाड़ू लगाकर अपना विरोध भी प्रकट किया। वहीं छात्र-छात्राओं ने मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है। 

MP के पूर्व राज्यपाल की बहू ने छोड़ी बीजेपी: इस दिन कांग्रेस करेंगी ज्वाइन, बोलीं- भाजपा की रीति-नीति और नेतृत्व से नाखुश हूं, कई गंभीर आरोप भी लगाए

दरअसल ग्वालियर में नर्सिंग कॉलेजों की संबद्धता को लेकर मचे बवाल के बीच अब नर्सिंग कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं का धैर्य भी जवाब देने लगा है। नर्सिंग परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए जाने और पिछले 4 सालों से अटकी पड़ी डिग्री को लेकर नर्सिंग कॉलेजों के छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश है। इनका कहना है कि 4 साल की डिग्री 8 साल में भी पूरी नहीं हो पा रही है। भोपाल से लेकर जबलपुर तक कई आंदोलन धरना प्रदर्शन के बावजूद सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है, ऐसे में नर्सिंग छात्र संगठन द्वारा फूल बाग चौराहे पर आज से तीन दिवसीय धरना शुरू किया गया और मांगे पूरी नहीं होने पर धरना अनिश्चितकालीन समय तक जारी रहने की चेतावनी भी दी गई है।  

डॉक्टरों ने डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ खोला मोर्चा: जिला अस्पताल में हस्तक्षेप का लगाया आरोप, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी

धरने पर बैठे नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने यहां सड़क पर झाड़ू लगाकर विरोध भी प्रकट  किया। नर्सिंग छात्र संगठन के अध्यक्ष उपेंद्र गुर्जर ने कहा है कि पिछले कई सालों से हम लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए अगर उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होती है तो वह अन्न का त्याग कर मथुरा तक पदयात्रा निकालेंगे। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर मामा शिवराज सिंह भांजे भांजी को रोजगार के दावे कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर दिन-रात मेहनत करने वाले नर्सिंग छात्र छात्राएं अपनी डिग्री पूरी करने के लिए ही परेशान है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus