शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आरक्षण को लेकर ओबीसी महासभा के प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की हो गई. साथ ही महिला प्रदर्शनकारियों के साथ भी पुलिस पर मार पीट करने के आरोप लग रहे हैं. प्रदर्शनकारी सीएम हाउस जाने की मांग पर अड़े थे. जिसके चलते पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं गिरफ्तार कर लिया है.

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस वाहन को रोकने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस और ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गई. बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने बचे प्रदर्शनकारियों को तितर बितर कर दिया.

इसे भी पढ़ें ः जब हाजिर नहीं हुआ यह कलेक्टर, तो हाईकोर्ट ने भेजा जमानती वारंट, यह है मामला

बता दें कि अपनी मांगों को लेकर सीएम हाउस का घेराव करने निकले ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक लिया. रोकने पर आंदोलन में शामिल हुए पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल की पुलिस जवानों से तीखी बहस भी हुई. सीएम हाउस जाने की जिद में अड़ कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प और धक्का मुक्की भी हुई. पुलिस ने कई आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए लोगों को ले जा रहे पुलिस वाहनों के सामने कार्यकर्ता लेट गए.

इसे भी पढ़ें ः ओबीसी महासभा का प्रदर्शन : आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, समर्थन में कांग्रेस के पूर्व मंत्री भी शामिल, बीजेपी ने कहा- स्टैंडिंग कमेटी बना रहे

ये है मांगें

ओबीसी महासभा का कहना है कि नीट की परीक्षा में ओबीसी आरक्षण को खत्म कर दिया गया, एनआरएचएम की भर्ती मे ओबीसी आरक्षण के दौरान अनियमितताएं सामने आई है, सरकारी परीक्षाओं में ओबीसी समाज को आरक्षण के नहीं मिल रहा. उन्होंने कहा कि जनसंख्या के हिसाब से आरक्षण मिलना चाहिए. मध्यप्रदेश में 55 फ़ीसदी से ज्यादा ओबीसी समाज की संख्या है. ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता 27 फ़ीसदी आरक्षण की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें ः कमलनाथ ने इंदौर सहित कई स्थानों पर हुई संदिग्ध मौतों पर की SIT जांच की मांग, कहा- जुमले नहीं कठोर कार्रवाई करे सरकार