शब्बीर अहमद, भोपाल. भोपाल-इंदौर मार्ग पर सीहोर जिले के आष्टा के नजदीक स्थित वीआईटी विश्वविद्यालय (VIT University) में बीती रात को छात्रों ने जमकर प्रर्दशन किया. VIT प्रबंधन की तानाशाही सामने आई. जिसको लेकर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हंगामा खड़ा कर दिया.

दरअसल, VIT में पानी की बड़ी किल्लत है. पीने तक का पानी नहीं मिल रहा है. कई दिनों से पानी की समस्या से स्टूडेंट्स परेशान हैं. आलम यह है कि छात्र-छात्राओं को शौच तक के लिए पानी मिल पा रहा है. जिसको लेकर छात्रों ने शुक्रवार की रात 3 बदे हंगामा कर दिया.

तालिबानी सजा का VIDEO: चोरी के शक में 3 युवकों की बेरहमी से पिटाई, रेलवे पुलिस की मौजूदगी में भीड़ ने पीटा

पानी की आपूर्ति नही हो पाने से छात्र-छात्राओं का सब्र का बांध टूट गया. यूनिवर्सिटी के सभी छात्र-छात्राओं ने वीआईटी के कैंपस में एकजुट होकर प्रदर्शन किया. कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ करने की भी खबर है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को शांत करवाया.

हज के नाम पर धोखाधड़ी: बुजुर्ग से 5 लाख रुपए लेकर फरार हुआ ट्रैवल एजेंट, जांच में जुटी पुलिस

इधर, छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि पूरे कैंपस में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद हैं. जो कॉलेज के गेट पर इकट्ठा होकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और पानी दो-पानी दो के नारे लगाए. बताया जा रहा है कि कई बार छात्र छात्राओं परेशानी सामने आ चुकी है. कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से VIT University लगातार छात्र-छात्राओं के साथ तानाशाही रवैया कर रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H