हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश परिवहन महासंघ द्वारा मंगलवार को संभाग आयुक्त कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की वजह पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम और अनियंत्रित महंगाई है।

प्रदर्शन में बैटरी रिक्शा, ऑटो रिक्शा, बस ट्रक सहित तमाम वाहनों के संचालक और ड्राइवर शामिल थे। सभी प्रदर्शनकारी काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में काले झंडे और तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तख्तियों में पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल करने की भी मांग लिखी गई थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने संभागायुक्त कार्यालय में प्रधानमंत्री ने नाम अपना ज्ञापन सौंपा।

ट्रांसपोर्ट संचालक जगदीश जाम्बेकर ने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है और विभिन्न तरह के टैक्स के नाम पर वाहन चालकों को परेशान किया जा रहा है। वाहन संचालक कर्जे के बोझ में दब रहा है और सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है।

वहीं इंदौर ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष राजेश बिड़कर ने बताया कि यदि उनकी मांगे सरकार द्वारा नहीं मानी जाती है तो वे आने वाले समय में वाहनों के चक्के रोक देंगे, अनिश्चितकालीन ट्रांसपोर्टेशन हड़ताल हो सकती है।

महासंघ के लोगों ने संभागायुक्त कार्यालय पर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने की बात भी कही है। प्रदर्शन के दौरान सभी ने काले कपड़े पहनकर हाथों में काले झंडे व तख्तियां लिए हुए थे जो सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन जता रहे थे।