लखनऊ. यूपी पुलिस की डायल 112 में काम कर रही महिलाकर्मी सोमवार से ही धरने पर बैठी हुई हैं. महिलाकर्मी अपने वेतन को पाने और सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं. इसे लेकर सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है.
सपा प्रमुख ने कहा ट्वीट कर लिखा कि ये ‘डॉयल 100’ के किसी एक ‘संवाद अधिकारी’ का ‘पीड़ा-पत्र’ नहीं है बल्कि हर एक का है. मुख्यमंत्री से मिलने से पहले ही, रात भर ठंड में बैठकर अपनी मांग करनेवाली बहन-बेटियों को सुबह हिरासत में ले लिया गया. भाजपा का नारी वंदन का सत्य रूप ‘नारी बंधन’ है. शर्मनाक, निंदनीय, असहनीय!
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ये है भाजपा के ‘नारी वंदन’ का सच. अपने वेतन को पाने और महंगाई के इस दौर में थोड़ा बढ़ाने के लिए जब प्रदेश की वो बहन-बेटियां धरने पर बैठी हैं जो ‘डायल 100’ के ज़रिए दूसरों के दुख-दर्द को सबसे पहले सुनकर उनकी मदद की व्यवस्था करती हैं. ये कैसी विडंबना है कि आज उनकी ही सुनने वाला कोई नहीं है.
इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने छुट्टा पशुओं को लेकर BJP सरकार से मांगा स्पष्टीकरण, कहा- कितने लोग मारे गए या घायल हुए
उन्होंने कहा कि 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के स्वप्न-सौदागर दिल्लीवालों और 1 ट्रिलियन के दावेदार लखनऊ वालों के पास क्या इन नारियों को देने के लिए कुछ भी नहीं है, लगता है सारा ख़ज़ाना ‘नारी वंदन’ के नाम पर आत्म प्रचार में ही ख़त्म हो गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक