बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ को रिलीज होने में चंद दिन रह गए हैं. फिल्म के रिलीज से पहले उनके घर मन्नत के बाहर कुछ लोग प्रदर्शन करने पहुंचे. इसकी जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस मन्नत के बाहर पुलिस बल से साथ तैनात हुई. पुलिस सभी प्रदर्शनकारियों को डिटेन कर बांद्रा पुलिस स्टेशन ले गई. इस बार शाहरुख खान के खिलाफ विरोध करने का मामला ऑनलाइन गेमिंग ऐप के प्रचार से जुड़ा हुआ है.
शाहरुख खान के ऑनलइन गेमिंग ऐप का विज्ञापन करने के विरोध में शनिवार को कुछ लोग प्रदर्शन करने के लिए मन्नत के बाहर इकट्ठा हुए थे. प्रदर्शनकारियों का मानना है कि ये ऐप्स युवाओं को गुमराह करते हैं और सेलिब्रिटीज को इनका प्रचार नहीं करना चाहिए. अनटच यूथ फाउंडेशन ने बयान जारी कर कहा था कि वे जंगली रमी, जूपी और अन्य ऑनलाइन गेमिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.
अनटच यूथ फाउंडेशन ने कहा कि एक्टर और एक्ट्रेस इनका विज्ञापन करके समाज को गुमराह कर रहे हैं. अनटच इंडिया फाउंडेशन की ओर से शाहरुख के बंगले के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्णचंद्र अदल ने कहा कि वे शाहरुख के अलावा अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, प्रकाश राज, अन्नू कपूर, राणा डग्गुबाती और क्रिकेटर्स का ऑनलाइन गेमिंग को प्रमोट करने के लिए विरोध करेंगे. वे शाहरुख के घर के बाहर प्रदर्शन करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. बता दें कि बता दें कि शाहरुख खान A23 गेम्स के ब्रांड एम्बेसडर हैं जो कि एक ऑनलाइन रमी पोर्टल है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें