होशियारपुर। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और आंकड़ा बढ़ते जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर अलर्ट मोड में आ गया है।
डेंगू के 3 संदिग्ध रोगियों में से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इनमें से एक रोगी होशियारपुर का रहने वाला पाया गया। जिले में अब डेंगू पॉजिटिव रोगियों की संख्या 13 पर पहुंच गई है और इनमें 10 रोगी शहरी तथा 3 ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
स्वास्थ्य विभाग की एंटी लार्वा टीमों ने ग्रामीण क्षेत्र के 2184 और शहरी क्षेत्र के 443 घरों में सर्वे किया और उन्हें 15 स्थान पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा मिला। इनमें 3 स्थान शहरी और 12 ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। टीम के सदस्यों ने बताया कि विभाग की एंटी लार्वा टीमें अब तक जिले में 2,20,880 घरों में सर्वे कर चुकी हैं। इस दौरान उन्हें 382 स्थानों पर मच्छरों का लार्वा मिला, जिसे टीम ने नष्ट किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें