शब्बीर अहमद, भोपाल। अक्टूबर का महीना खत्म होने को आया, लेकिन डेंगू के मामले घटने के बजाए बढ़ रहे हैं। इसी बीच इन दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है। राजधानी में बीते 24 घंटे में डेंगू के 8 नए मरीज मिले।

Indian Railway: दीपावली और छठ पूजा पर दौडेंगी स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला

लगता है इस बार डेंगू ने अपना ट्रेंड बदल दिया है। दरअसल, अक्सर अगस्त सितंबर तक डेंगू के मामले बढ़ते हुए दिखाई देते थे। इस साल अक्टूबर का महीना भी खत्म होने को आया है लेकिन डेंगू के मामले घटने के बजाए ओर बढ़ रहे हैं। राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटे के अंदर डेंगू के 8 नए मरीज मिले। अक्टूबर महीने में ही अब तक 166 डेंगू के मरीज सामने आए हैं।

अलसुबह जनरल स्टोर में लगी आगः त्योहार के लिए रखा लाखों का सामान जलकर खाक, कोई जनहानि नहीं

वहीं पूरे साल में अबतक डेंगू मरीजों का आंकड़ा 500 के पार हुआ है। अबतक 511 मरीज सामने आ चुके हैं। बैरागढ़, लालघाटी, GMC, भानपुर, कटारा, अशोक गार्डन, अवधपुरी, करोंद, बाणगंगा में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

डेंगू के लक्षण

  • मसल्स और ज्वॉइंट्स में पेन
  • सिर दर्द
  • बुखार
  • आंखों में दर्द
  • चक्कर आना
  • उल्टी जैसा महसूस होना

डेंगू से बचने के उपाय

  • घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी न जमा होने दें। गमलों, कूलर, रखे हुए टायर में पानी भर जाए, तो इसे तुरंत निकाल लें। साफ- सफाई का इन दिनों में खास ख्याल रखें।
  • कूलर में अगर पानी है, तो इसमें कैरोसिन तेल डालकर रखें, इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है।
  • पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें।
  • इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें। बच्चों को मच्छर से बचाने वाली क्रीम लगाकर ही बाहर भेंजें।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m