सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी रायपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अब तक डेंगू से दो लोगों की मौत हो गई है. अब जिला चिकित्सा अधिकारी ने एम.एम.आई. और पेटल्स न्यू बोर्न एंड चाइल्ड अस्पताल को नोटिस जारी किया है. उनसे जवाब मांगा है कि आखिर डेंगू से मौत कैसे घोषित कर दिया, जबकि एलाइजा नहीं कराया गया है. दोनों अस्पतालों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

जिला चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल ने कहा कि एम.एम.आई. और पेटल्स न्यू बोर्न एंड चाइल्ड हॉस्पिटल में टीम भेजकर पूछताछ की गई. वहां से मिले दस्तावेज़ के मुताबिक दोनों मृतकों का एलाइजा टेस्ट नहीं हुआ है. एलाइजा टेस्ट के बाद ही डेंगू कन्फर्म होता है. फ़िलहाल नहीं कहा जा सकता इन दोनों की मौत डेंगू से हुई है.

उन्होंने कहा कि दोनों हॉस्पिटल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. दो दिन के अंदर डेंगू डिक्लेयर करने का कारण नहीं बताते हैं, तो नियमानुसार उन पर कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि निजी अस्पतालों ने मौत का कारण डेंगू बताया है. वहीं निजी अस्पतालों की पुष्टि की माने, तो रायपुर में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. परिजनों ने भी कहा कि डेंगू से मौत हुई है. डॉक्टर ने डेंगू का इलाज किया है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. डेंगू धीरे-धीरे पूरे जिलेभर में पैर पसार रहा है. अभी दो दिनों में 17 नए डेंगू के मरीज मिले है. जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है. जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने इसकी पुष्टि की है.

देखें नोटिस का आदेश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus