वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. बस्तर, रायपुर के बाद अब बिलासपुर में भी डेंगू ने दस्तक दे दी है. चकरभाठा के एक बच्चे की डेंगू से मौत हो गई. उनका इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था. हॉस्पिटल प्रबंधन ने डेंगू से मौत बताई है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग मामले में जानकारी लेने की बात कह रहा है. वहीं डेंगू से पीड़ित 3 माह के बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
चकरभाठा में रहने वाली 10 साल की श्रुति गुप्ता पिछले छह दिन से निजी अस्पताल में भर्ती थी. उसे डेंगू के अलावा कुछ और भी संक्रमण था, जिसके चलते ही उसकी स्थिति गंभीर हो गई. परिजनों के मुताबिक वह बाहर घूमने गई थी, जब लौटी तो उसे परेशानी शुरू हुई. तब उसके पिता संतोष गुप्ता ने 11 अगस्त को उसे अग्रसेन चौक स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां 6 दिनों तक डॉक्टरों ने इलाज किया, फिर स्थिति बिगड़ने पर उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं डेंगू से पीड़ित सीपत क्षेत्र के जांजी के 3 माह के विहान का इलाज चल रहा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक