कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों डेंगू का कहर देखने मिलने लगा है। गजराराजा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच में महिला की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। यहां डेंगू के नौ संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच हुई थी। जिसमें पनिहार क्षेत्र की महिला को डेंगू होने की पुष्टि हुई। शहर में डेंगू धीरे-धीरे पांव पसार रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि जून महीने में अब तक डेंगू के 21 मरीज सामने आ चुके हैं।

SI समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित: विवाद के बाद शिकायत करने पहुंचा पीड़ित, थाने में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में तोड़ दिया दम

मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देश दिए गए है। ग्वालियर शहर में लगभग 40 टीम लोगों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाने के लिए जुटी हुई है। संवेदनशील क्षेत्रों में टेमोफोस और पायरेथ्रम दवा का छिड़काव किया जा रहा है। ग्रामीण अंचल में भी आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी इस काम में लगाया है।

कॉलेजों में बनेंगे भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ, प्रिंसिपल होंगे नोडल अधिकारी, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश 

गौरतलब है कि जिले में डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया और मच्छरजनित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए अभियान छेड़ दिया गया है। शहर के सभी 66 वार्डों में मच्छरों का लार्वा समाप्त करने और डेंगू-मलेरिया आदी मच्छरजनित बीमारियों के सर्वे और लार्वा नष्ट कराने के लिए काम किया जा रहा हैं। पूर्व के रिकॉर्ड के आधार पर डेंगू प्रभावित क्षेत्र और संभावित संवेदनशील क्षेत्र के 400 मीटर के दायरे में दवा स्प्रे का छिड़काव विशेष तौर पर शुरू किया गया है।

लोकसभा चुनाव में करारी हार पर कांग्रेस का मंथनः सभी प्रत्याशियों से वन-टू-वन चर्चा, AICC के फैक्ट फाइंडिंग कमेटी MP दौरे पर

डेंगू-मलेरिया नियंत्रण कार्य में नगर निगम के सहयोग से संवेदनशील क्षेत्रों में फॉगिंग भी कराई जा रही है। जिले में अभी तक 2262 बुखार पीड़ित रोगियों की जांच में 116 पॉजिटिव डेंगू मरीज पाए गए, जो सभी उपचार से ठीक हो गए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m