मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। राजधानी भोपाल में डेंगू का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। मौजूदा समय में डेंगू के 400 से अधिक मरिज भोपाल में मौजूद है। जिनका उपचार निजी और सरकारी अस्पतालों में किया जा रहा है। वहीं आने वाले समय में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा भी देखने को मिल सकता है।

कमलनाथ ने CM शिवराज पर साधा निशाना: कहा- ‘मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में अंतर है, आपने मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया 

वहीं नगर निगम द्वारा डेंगू प्रभावित इलाकों की साफ सफाई और स्वच्छता को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। जिसके चलते बस्ती क्षेत्र के साथ भोपाल के कई इलाकों में गंदगी का आलम काफी ज्यादा खराब हो चुका है। ऐसे में कई इलाकों में गंदा पानी इकट्ठा हो रहा है। वहीं कचरा भी खुले में ही फेक जा रहे है। तो गिला और सूखा कचरा सब एक जगह फेंका जा रहा है। जिसकी वजह से आम जनता को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

CM in Satna: सीएम शिवराज ने सतना में व्यंकटेश लोक का किया लोकार्पण, कहा- मामा को आशीर्वाद दीजिए

लोगों ने इसे लेकर नगर निगम से कई बार शिकायत भी की, लेकिन अब तक नगर निगम द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया। रहवासियों का कहना है कि नगर निगम ना ही साफ सफाई करने के लिए कोई सफाई कर्मचारी भेज रहा, ना ही भोपाल के स्लम इलाकों में कचरा उठाने वाली गाड़ी पहुंच रही है और न ही मच्छरों को मारने के लिए निगम की ओर से शहर के अलग-अलग इलाकों में मैदानी टीमों को तैनात किया जा रहा है। फॉगिंग मशीन भी इन इलाकों में नहीं भेजी जा रही है।

प्रियंका गांधी की फिसली जुबान: धार में भाषण के दौरान इंदिरा गांधी को बताया ‘महापुरुष’, फिर कही ये बात…

वहीं डॉक्टर का कहना है कि आम जनता को अपना ख्याल खुद रखना होगा। पानी उबाल कर पिए, आस पास सफाई रखें। आसपास इकट्ठा कचरा दिखे तो उसकी साफ सफाई करें। अगर ऐसा नहीं किया गया तो आने वाले वक्त में भोपाल में डेंगू के मरीज बढ़ने की संभावना है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus