सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी रायपुर के सभी 10 जोन में 13 अगस्त से डेंगू जांच शिविर लगाया जाएगा, जहां डेंगू जांच की जाएगी. महापौर एजाज ढेबर ने आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 7 के शहीद चूड़ामणी नायक वार्ड के अंतर्गत आने वाले डेंगू प्रभावित क्षेत्र रामकुण्ड की उच्छला तालाब बस्ती, नगर निगम कॉलोनी समता कॉलोनी, गोयल हॉस्पिटल का सघन निरीक्षण कर डेंगू पीड़ितों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम जाना. डॉक्टरों से पीड़तों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसके अलावा महापौर ने स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य टीम के साथ कूलरों में पानी का जमाव देखकर तत्काल लोगों से कूलरों में जमा पानी खाली करवाया. कूलरों को सूखा रखने कहा.

महापौर ने लोगों को बताया कि डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है. इसलिए शरीर को पूरी तरह ढंककर रखने वाले पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, ताकि सुरक्षा हो सके. घर पर ही डेंगू को प्रभावी तरीके से सहजता से रोका जा सकता है. कूलरों में जमा पानी तत्काल खाली कर दें. डेंगू का मच्छर साफ और ठहरे हुए पानी में ही पनपता है. कहीं पर भी विशेषकर अपने घर में और आसपास के क्षेत्र में पानी का जमाव कदापि ना होने दें.

मनी प्लांट, गमलों, टायरों, टूटे हुए ढक्कनों, बर्तनों, नारियल के खोल कहीं भी बूंद भर भी साफ पानी का जमाव ना होने दें. यदि कहीं भी पानी का जमाव दिखे, तो इसकी जानकारी तत्काल नगर निगम को देवें, ताकि तत्काल पानी के जमाव की समस्या दूर की जा सके और मच्छरों के लार्वा को तत्काल वहीं पर नष्ट किया जा सके.

महापौर ने कहा कि 13 अगस्त से नगर निगम के सभी 10 जोनों में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा चिकित्सकों की टीम भेजकर नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से निःशुल्क डेंगू जांच परीक्षण शिविर लगाए जाएंगे. कोई भी नागरिक शिविर में जाकर अपनी निःशुल्क डेंगू जांच करवा सकते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus