चंद्राकांत देवांगन,दुर्ग। दुर्ग जिले में पिछले साल करीब 50 से अधिक मौतें डेंगू की वजह से हुई थी. लगातार बढ़ रही मौत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रोकथाम के लिए अभियान चलाया. तब जाकर इसमें कुछ कमी आई. अब इस साल डेंगू ने दुर्ग में फिर दस्तक दे दी है. बुधवार की रात कसारीडीह के एक व्यक्ति की डेंगू व पीलिया से पहली मौत हुई है. पीलिया व डेंगू से मौत होने की वजह से इलाके के लोग सकते में आ गए हैं.

परिजनों की अनुसार तुलेश कुमार साहू (35 वर्ष) को बीमार होने की वजह से इलाज के लिए सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई ले जाया गया. जहां जांच में पता चला कि वो पीलिया व डेंगू से पीड़ित है. सेक्टर-9 अस्पताल के चिकित्सकों की सलाह पर तुलेश को 11 सितंबर को रामकृष्ण केयर हॉस्पीटल रायपुर में दाखिल करवाया गया था. जहां उसका 8 दिनों तक इलाज चला, लेकिन उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आया और बुधवार की रात उसकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि मृतका तुलेश कुमार साहू कसारीडीह दुर्ग का रहने वाला था. वह इलेक्टीशियन का कार्य करता था. उसका एक 8 वर्ष का बच्चा भी है. इतना ही नहीं उसकी पत्नी गर्भवती भी है.