सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिले के डबरा में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है। अब शिक्षक कॉलोनी में डेंगू पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तुंरत शिक्षक कॉलोनी पहुंचे और दवा का छिड़काव किया। इसके साथ ही डेंगू के लार्वा को चिन्हित कर खत्म किया।

मिला डेंगू पॉजिटिव मरीज

शिक्षक कॉलोनी में यह दूसरा मामला है की जब डेंगू पॉजिटिव मरीज मिला है। वहीं डबरा क्षेत्र में अब तक 24 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस अक्टूबर माह के 8 दिनों में मरीजों की संख्या चार पहुंच गई है। मलेरिया अधिकारी कौशल त्रिवेदी ने बताया कि, लखन लाल शर्मा निवासी शिक्षक कॉलोनी की तबियत खराब थी। जब उनकी जांच हुई तो वह डेंगू पॉजीटिव पाए गए। इसके बाद टीम उनके घर के आसपास पहुंची और दवा का छिड़काव किया गया। इतना ही नहीं उनके घर के आसपास एकत्रित मिट्टी के बर्तनों में डेंगू का लार्वा मिला है। जिसे टीम ने नष्ट किया है।

MP : दिल्ली-मुंबई में प्रतिनियुक्ति पर नहीं चलेगी अफसरों की मनमर्जी! ACS, GAD सहित 4 अफसरों की लेनी होगी सहमति

बतादें कि, बारिश के बाद डबरा आंचल में बाढ़ के हालात बने थे और तमाम स्थानों पर पानी जमा हुआ था। इस जमा हुए पानी के बाद अब डेंगू का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है। क्षेत्र के छीमक कस्बे, पिछोर कस्बे के साथ ही डबरा शहर में लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम मॉनिटरिंग कर दवा का छिड़काव कर रही है।

मौत का Live Video: पानी की टंकी से नाबालिग ने लगाई छलांग, इलाज के दौरान मौत

बीएमओ आलोक त्यागी ने बताया कि, जब से डेंगू का खतरा बड़ा है। लगातार हमारी टीम जल भराव वाले स्थान पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रही है। अगर नगर पालिका का भी इसमें सहयोग मिले तो ज्यादा बेहतर हो सकता है। जो भी पेशेंट डेंगू के निकले हैं वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। लोगों को अपने आसपास जल भराव के दौरान सतर्क रहने की जरूरत है जिससे डेंगू जैसी बीमारी का खतरा न बड़े।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m