यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के पास स्थित देपालपुर में भीषण गर्मी के बीच डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है। हाल ये हैं कि यहां के एक ही गांव में 50 से अधिक लोग बीमार हैं। इधर जानकारी लगते ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी और SDM भी टीम के साथ गांव पहुंचे। जहां उन्होंने हालातों का जायजा लिया और जल स्रोतों को खाली करा कर लोगों से साफ सफाई करने की अपील की।

पुलिस ने कुख्यात बदमाशों की निकाली हेकड़ी: जुलूस निकालकर बीच सड़क बनाया मुर्गा, मंदिर में माथा टिकवाया, फिर मोहल्ले में ले जाकर पड़वाए मां के पैर

मामला देपालपुर के समीप सगड़ोद गांव का है। जहां इन दिनों डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है। जिसके चलते गांव में करीब 50 से अधिक लोग बीमार है। सूचना मिलते ही मलेरिया विभाग के जिला अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सगड़ोद गांव पहुंचे और उन्होंने तत्काल गांव में जल स्रोतों को खाली कराया।

देवरानी जेठानी का अपहरणः सुनसान इलाके में दुष्कर्म का प्रयास, चीख पुकार सुन गांव वालों ने बचाया, 3 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, गांव में कई जगह देखा गया कि पानी में डेंगू के मच्छर के लारवा तेजी से पनप रहे हैं। जिसके चलते जहां-जहां पानी इकट्ठा था वहां से अधिकारियों ने पानी को खाली कराया। साथ ही गांव वालों से अपील कर कहा कि कोई भी पानी को एक जगह इकट्ठा न होने दे और और समय-समय पर साफ सफाई करते रहें। वहीं जिला अधिकारी व एसडीएम ने गांव में प्रतिदिन नालियों की साफ सफाई और दवाई छिड़काव के सख्त निर्देश दिए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H