नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में डेंगू से हालात बहुत खराब हो चुके हैं. राजधानी दिल्ली में ही इस साल अब तक डेंगू के 1,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. पिछले एक हफ्ते में ही 280 नए मरीज मिले हैं. दिल्ली में इस मौसम में दर्ज किए गए डेंगू के कुल मामलों में से इस महीने 23 अक्टूबर तक 665 दर्ज किए गए हैं. 18 अक्टूबर को दिल्ली में इस साल डेंगू से पहली मौत हुई थी. डेंगू से ममता कश्यप नाम की महिला की मौत हुई थी. मृतका साउथ दिल्ली के सरिता विहार की निवासी थी. 

दिल्ली: IGI एयरपोर्ट पर शख्स के बैग से महंगे मोती और रत्न बरामद

 

आज जारी मच्छर जनित बीमारियों पर सिविक रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन में 23 अक्टूबर तक डेंगू से एक मौत और कुल 1,006 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि इसी अवधि के लिए 2018 के बाद से सबसे अधिक मामले हैं. इस साल 16 अक्टूबर तक कुल मामलों की संख्या 723 थी, यानी एक सप्ताह में 283 नए मामले दर्ज किए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 3 सालों में 1 जनवरी 16 अक्टूबर की अवधि के दौरान दर्ज किए गए डेंगू के मामलों की संख्या साल 2020 में 489, साल 2019 में 833 और साल 2018 में 1,310 थी.

 

रिपोर्ट के अनुसार डेंगू के मामले

अक्टूबर में अब तक- 665
सितंबर- 217
अगस्त- 72
जुलाई- 16
जून- 7
मई- 12
अप्रैल- 10
मार्च- 5
फरवरी- 2
जनवरी- 0