शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है। हाल ये हैं कि, बीते 8 से 10 दिनों में डेंगू के 15 से अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब डेंगू घनी आबादी वाले इलाकों में पैर पसार रहा है। बीते 24 घंटे में दो और नए मामले सामने आने के बाद शहर में इनकी संख्या 565 हो गई है।

गोवर्धन पूजा पर गोशाला पहुंचे CM डॉ. मोहन: गायों को भोजन खिलाकर लिया आशीर्वाद, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए की प्रार्थना

बारिश के बाद भी भोपाल में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है। अगर पिछले हफ्ते की बात करें तो डेंगू के मरीजों की संख्या 10 से अधिक दर्ज की गई थी। इसके बाद अब शहर से ताजा मामला शाहजहानांबाद और ऐशबाग इलाके से सामने आया है, जहां डेंगू के दो नए मरीज मिले हैं। इन मरीजों के बाद डेंगू का आंकड़ा 565 पहुंच गया है। बतादें कि बाहरी इलाकों की जगह अब घनी आबादी में भी डेंगू के मरीज मिल रहे।

डेंगू के लक्षण

  • मसल्स और ज्वॉइंट्स में पेन
  • सिर दर्द
  • बुखार
  • आंखों में दर्द
  • चक्कर आना
  • उल्टी जैसा महसूस होना

डेंगू से बचने के उपाय

  • घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी न जमा होने दें। गमलों, कूलर, रखे हुए टायर में पानी भर जाए, तो इसे तुरंत निकाल लें। साफ- सफाई का इन दिनों में खास ख्याल रखें।
  • कूलर में अगर पानी है, तो इसमें कैरोसिन तेल डालकर रखें, इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है।
  • पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें।
  • इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें। बच्चों को मच्छर से बचाने वाली क्रीम लगाकर ही बाहर भेंजें।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m