Dengue Symptoms: आई फ्लू के बाद डेंगू (Dengue) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले एक हफ्ते में अस्पतालों में डेंगू मरीज पहुंच रहे हैं. इसकी वजह मानसून की बारिश में जगह जगह जलभराव और गंदगी में पनपने वाले मच्छर व बैक्टीरिया है. घरों के अंदर कूलर और गार्डन में भरे पानी में भी डेंगू पनप सकता है. ऐसी स्थिति में इनकी सफाई रखना बेहद जरूरी है. सभी जगहों पर प्रशासन से लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी डेंगू को रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास शुरू कर दिए हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात इसको पहचानना है.

अगर आपको भी बुखार, खांसी, जुकाम या फिर कमजोरी हो रही है तो 4 दिनों के भीतर इन लक्षणों को पहचानकर डॉक्टर के पास जरूर जाएं. इसके साथ ही टेस्ट करा लें. डेंगू बुखार के लक्षण मुख्य तौर पर 4 से 14 दिन के भीतर दिखाई देते हैं. हालांकि कुछ लक्षण लंबे समय तक रह सकते हैं. इसमें रिकवरी अंत तक परेशान कर सकती है. वहीं अगर आपको शुरुआती दिनों में ही लक्षण दिखाई देते हैं तो डेंगू का टेस्ट जरूर करा लें. इन्हें लेकर पूरी तरह से सतर्क रहें और डॉक्टर से जरूर परामर्श लें.

डेंगू के लक्षण

कंपकंपी के साथ या कंपकंपी के बिना बुखार, सिरदर्द, मतली/उल्टी, जोड़ों में दर्द, शरीर में दर्द, आंखों में दर्द और कभी-कभी शरीर पर चकत्ते या खरोंच जैसे निशान. अत्यधिक कमजोरी महसूस होना. आंखों के पीछे तेज सिरदर्द भी इसका मुख्य लक्षण है.

इनका रखें ध्यान

इसमें पूर्ण आराम, बुखार के लिए पैरासिटामोल और इलेक्ट्रोलाइट्स के साथ बहुत सारा पानी या तरल पदार्थ लेने की सलाह दी जाती है. तेज बुखार में ठंडे पानी की पट्टी रखें. हल्का खाना पेट भर खाएं. कोई भी दर्द की दवा जैसे एस्पिरिन आदि न लें. जानलेवा हो सकता है.