राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भीषण सर्दी और घने कोहरे से ठिठुर रही है। विजिबिलिटी काफी कम है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में बना हुआ है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहे हैं। सड़कों पर कम विजिबिलिटी के कारण वाहन धीरे-धीरे चल रहे हैं, वहीं रेलवे के अनुसार करीब 100 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं। कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। लेट-लतीफी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय रेलवे ने ट्रेन परिचालन पर पड़ रहे इस असर के संबंध में आधिकारिक बयान जारी किया है और यात्रियों से स्थिति को समझने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।
राजधानी दिल्ली में सोमवार को घने कोहरे का असर विमान और रेल सेवाओं पर देखने को मिला। कम दृश्यता के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले कुल 130 विमानों की उड़ान रद्द करनी पड़ी, जबकि 8 विमानों को अन्य एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया गया। इसके अलावा लगभग 200 विमानों ने देरी से उड़ान भरी। रेल यातायात भी प्रभावित रहा। दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर करीब 100 ट्रेनें देर से पहुंचीं और लगभग तीन दर्जन ट्रेनों का प्रस्थान भी देरी से हुआ। यात्रियों को इस वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा।
75 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रहीं
रेलवे ने कोहरे के कारण देरी से चल रही ट्रेनों की पूरा लिस्ट जारी की है। इस सूची में राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं। दिल्ली, आगरा, लखनऊ, कानपुर और अन्य रेलवे स्टेशनों पर इन ट्रेनों को घने कोहरे के कारण रोका गया। देरी की अवधि 2-3 घंटे से लेकर 12 घंटे तक रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही अब सामान्य हो गई है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा कि विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग में कोई समस्या नहीं है और फ्लाइट ऑपरेशंस सुचारू रूप से चल रहे हैं। बयान में यह भी कहा गया कि एयरपोर्ट के कर्मचारी यात्रियों की सहायता और जरूरी सपोर्ट प्रदान करने में सक्रिय हैं, ताकि कोई असुविधा न हो।
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से अपील की है कि अपनी फ्लाइट की अपडेटेड जानकारी के लिए एयरलाइंस से संपर्क करें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके। गौरतलब है कि राजधानी में घने कोहरे के कारण कई जगह दृश्यता बहुत कम रही। सुबह के समय कई इलाकों में विजिबिलिटी सौ मीटर से भी कम दर्ज की गई, जिससे लोगों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली में वायु गुणवत्ता भी गंभीर और बहुत गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। राजधानी का औसत AQI 380 से ऊपर है, जबकि कई AQI स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता का स्तर 400 से भी पार पहुंच गया है।
कौन-कौन सी ट्रेनें चल रही हैं देरी से
देरी से चलने वाली ट्रेनों में 12225 कैफियत एक्सप्रेस, 12259 बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस, 12259 सीलदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस, 13097 संतरागाछी-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20801 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 22411 अरुणाचल एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12817 हटिया-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12551 जयंती ज्योति एक्सप्रेस, 22427 राजधानी एक्सप्रेस, 12427 प्रयागराज-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12557 बागी अमरनाथ एक्सप्रेस, 22418 प्रयागराज-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22541 आनंद विहार-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 13257 दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, 14315 प्रयागराज-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस, 15270 जनसाधरण एक्सप्रेस, 15715 अजमेर-किशनगढ़ एक्सप्रेस, 12055 जन्मभूमि एक्सप्रेस, 12964 उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12493 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 22181 झांसी-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12918 गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12015 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस, 12447 मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12951 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12907 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12213 यशवंतपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस, 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस, 12907 विशाखापत्तनम-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12423 दिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 22221 मुंबई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, 12433 चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, 12285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस, 22412 नई दिल्ली-विशाखापत्तनम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12716 लिंगमपल्ली-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12612 चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20171 राजकोट-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस, 12915 अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 34002 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 12110 पुणे-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12216 दिल्ली-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12055 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 26471 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 19337 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 14322 भुज-दिल्ली एक्सप्रेस, 14021 साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 31078 जम्मूतवी-पुणे एक्सप्रेस, 22126 चंडीगढ़-नागपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 32214 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, 14500 जालंधर-दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं.
यहां छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 31 दिसंबर तक हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में सुबह और शाम के समय बहुत घना कोहरा छा सकता है। ऐसा ही मौसम 1 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक ओडिशा में भी रहने की संभावना है।
5 जनवरी तक: उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार में। 31 दिसंबर तक: दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड में। 3 जनवरी तक: उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा में। 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक: गंगीय पश्चिम बंगाल में। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत दिवस पड़ने की संभावना है। साथ ही, 30 दिसंबर को पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी शीत दिवस पड़ सकता है।
कोल्ड डे का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 31 दिसंबर तक कोल्ड डे से लेकर गंभीर शीत दिवस तक के हालात बने रहेंगे, यानी लोगों को भयंकर सर्दी का सामना करना पड़ सकता है। हिमाचल प्रदेश में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को, तथा उत्तराखंड में 29 और 30 दिसंबर को शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी 30-31 दिसंबर तक शीत लहर के हालात रहने की अत्यधिक संभावना जताई गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


